प्रश्न 1

कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती होगी?

उत्तर-कांजीहौस पशुओं की जेल थी ।उसमें ऐसे आवारा पशु कैद होते थे जो दूसरों के खेतों में घुसकर फैसले नष्ट करते थे ।अतः कांजीहौस के मालिक का यह दायित्व होता था कि वह उन्हें जेल में सुरक्षित रखें तथा भागने ना दे ।इस कारण हर रोज उनकी हाजिरी लेनी पड़ती होगी।

प्रश्न २

छोटी बच्ची को बैलों के प्रति प्रेम क्यों उमड़ आया?

उत्तर– छोटी बच्ची की मां मर चुकी थी ।सौतेली मां उसे मारती रहती थी । उधर बैलों की भी यही स्थिति थी कि गया उन्हें दिन भर खेत में जोतता ,मारता , पीटता और शाम को सूखा भूसा डाल देता। छोटी बच्ची महसूस कर रही थी कि उसकी स्थिति और बैलों की स्थिति एक जैसी है ।उनके साथ अन्याय होता देख उसे बैलों के प्रति प्रेम u उमर आया।

प्रश्न 3

कहानी में बैलों के माध्यम से कौन-कौन सी नीति विषयक मूल उभर कर आए हैं?

उत्तर– इस कहानी में के माध्यम से निम्नलिखित नीति विषयक मूल उभर कर सामने आए हैं

1. विपत्ति के समग्र हमेशा मित्र की सहायता करनी चाहिए ।

2.आजादी के लिए हमेशा सजग एवं संघर्षशील होना चाहिए ।

3.अपने समुदाय के लिए अपने हितों का त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए ।

4.आजादी बहुत बड़ा मूल्य है ।इसे पाने के लिए मनुष्य को बड़े से बड़ा संकट उठाने को तैयार रहना चाहिए।

प्रश्न 4

प्रस्तुत कहानी में प्रेमचंद ने गधे की किन स्वभावगत विशेषताओं के आधार पर उसे प्रतिरु अर्थ’ मूर्ख का प्रयोग न कर किसी नए अर्थ की ओर संकेत किया है?

उत्तर – प्रेमचंद ने गधे की सहनशीलता, सीधेपन, क्रोध न करने वाला ,हानि लाभ ,सुख-दुःख में समान रहनेवाला , किसी भी दशा में ना बदलने वाला आदि गुना के आधार पर उसे बेवकूफ के स्थान पर संत स्वभाव का प्राणी करार दिया है ।जो कभी क्रोध नही करता। वह ऋषियों मुनियों से कम नहीं है।

प्रश्न 5_

किन घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी?

उत्तर– कहानी में अनेक घटनाओं से पता चलता है कि हीरा और मोती में गहरी दोस्ती थी

1. बिना कहे एक दूसरे की बात आपस में समझ जाते थे।

2.मूक भाषा में विचार विनिमय करते थे ।

3.वह एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे।

4. वह एक दूसरे को चाट कर अपनी थकान मिटा लिया करते थे

5.वह एक साथ उठते थे। एक साथ बैठते थे।

6. साथ में नाद में मुंह डालते और साथ ही बैठते थे ।एक मुंह हटा लेता , तो दूसरा भी हटा लेता था।

7.कांजी हाउस की दीवार के टूटने पर जब हीरा ने भागने से मना कर दिया तो अवसर होने के बावजूद भी मोती उसे छोड़कर नहीं भागा।

प्रश्न 6लेकिन औरत जात पर सींग चलाना मना है ,यह भूल जाते हो। हीरा के इस कथन के माध्यम से स्त्री के प्रति प्रेमचंद के दृष्टिकोण को स्पष्ट कीजिए।

उत्तर

इस कथन के माध्यम से प्रेमचंद जी ने नारी के प्रति सम्मान बताया है ।लेकिन औरत जात पर सींग चलाना मना है, यह भूल जाते हो।हीरा के इस कथन के माध्यम से यह पता चलता था कि प्रेमचंद नारी जाति का अत्यधिक सम्मान करते थे। उनका कहना था की नारी विभिन्न रिश्ते बनाकर समाज में अपनी भूमिका अच्छे से निर्वाह करती है । वह दया और त्याग की मूर्ति है ।स्थिति चाहे कोई सी भी हो अगर नारी क्रोध में आ जाती है तब भी उसकी गरिमा कम नहीं होती और ना ही उसका सम्मान कम होता है। लेखक महिलाओं के प्रति अत्यधिक सम्मान रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब पशु भी नारी जाति का सम्मान करते हैं तो मनुष्य को भी नारी जाति का सम्मान हर परिस्थिति में करना चाहिए।

प्रश्न 7

किसान जीवन वाले समाज में पशु और मनुष्य के आपसी संबंधों को कहानी में किस तरह व्यक्त किया गया है?

उत्तर- किसान जीवन में पशुओं और मनुष्य के आपसी संबंध बहुत ही आत्मीयता वाले होते हैं । किसान पशुओं को अपने घर के सदस्य के समान प्रेम करते हैं और उन्हें घर का सदस्य समझते हैं। और जो पशु होते हैं वह भी अपने स्वामी पर जान देने को तैयार रहते हैं। झूरी हीरा और मोती को बच्चों की तरह प्यार करता था। जब हीरा और मोती वापस लौटकर आए तो उन्हें देखकर झुरी का हृदय आनंद से भर गया ।गांव भर के बच्चों ने भी बैलों के मन में अपने मालिक के प्रति स्वामी भक्ति देखकर उनका सम्मान किया। इससे पता चलता है कि किसान अपने पशुओं से अत्यंत प्यार करते हैं।

प्रश्न 8

इतना तो हो ही गया की नो दस प्राणियों की जान बच गई। वे सब तो आशीर्वाद देंगे ।मोती के इस कथन के आलोक में उसकी विशेषताएं बताइए।

उत्तर

इतना तो हो ही गया की नो दस प्राणियों की जान बच गई। वह सब तो आशीर्वाद देंगे। मोती के इस कथन से पता चलता है कि मोती का स्वभाव परोपकारी है। परोपकार करने वाला है। परोपकार की भावना उसके मन में नहीं बल्कि वह अपने इस भावना को व्यावहारिक रूप से भी दर्शाता है ।जब उसने बाड़े की कच्ची दीवार को तोड़ा। जिससे उसने नो दस प्राणियों की जान को बचाया। मोती एक सच्चा मित्र भी है ।उसने कभी भी हीरा को अकेला नहीं छोड़ा। उसे विश्वास है कि ईश्वर उसकी एक न एक दिन जान जरूर बचाएंगे।

प्रश्न 9

आशय स्पष्ट कीजिए

अवश्य ही उनमें कोई ऐसी गुप्त शक्ति थी, जिससे जीवो में श्रेष्ठता का दावा करने वाला मनुष्य वंचित है।

ख)उस एक रोटी से उनकी भूख तो क्या शांत होती ,पर दोनों के हृदय को मानो भोजन मिल गया।

क) इस पंक्ति का आशय यह है कि जिस तरह से एक जानवर आपस में एक दूसरे की बात बिना कहे समझ जाते हैं जैसे इस पाठ में हीरा और मोती बिना वचन कहे एक दूसरे की बात को समझ जाते थे और एक दूसरे के प्रति स्नेह की बात को सोचते थे जबकि मनुष्य स्वयं को प्राणियों से श्रेष्ठ मानता है लेकिन उसमें यह शक्ति नहीं है।

ख) इस पंक्ति का आशय है यह है कि हीरा और मोती दोनों गया के घर में रहते थे। गया उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता था। जिससे वह बहुत दुखी रहते थे। लेकिन तभी एक नन्ही लड़की ने आकर उन्हें एक रोटी दे दी। उसे रोटी से उनका पेट तो नहीं भरा लेकिन उसे खाकर उनका हृदय जरूर भर गया । दोनो ने बालिका के प्रेम का उन्होंने अनुभव किया।

Similar Posts